आज से तीन दिन बाद अप्रैल माह का आरंभ होगा। इस महीने कई महत्वपूर्ण ग्रहों की चाल में बदलाव हो रहा है, जिसका सीधा प्रभाव 12 राशियों की आमदनी पर भी पड़ेगा। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, अप्रैल माह में कन्या राशि के जातकों के ऊपर बृहस्पति की पूर्ण दृष्टि पड़ेगी, जिससे उन्हें लाभ होगा। भाग्य का साथ मिलने के कारण आप सही निर्णय ले पाएंगे। इसके अलावा धन लाभ के भी सुनहरे अवसर मिलेंगे। अप्रैल में मंगल भी कन्या राशि के जातकों की आमदनी बढ़ाने में मदद करेंगे। मेहनत का फल मिलेगा और सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी। जन्म कुंडली में इस महीने पैतृक संपत्ति मिलने के भी योग हैं।
अप्रैल में बुध कन्या राशि के जातकों की नीच राशि में अस्त अवस्था में रहेंगे, जिसके कारण उनका तनाव बढ़ेगा। इसलिए किसी से सलाह लेने के बाद ही निवेश करें और जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें। हालांकि 14 अप्रैल 2025 के बाद सरकारी क्षेत्र से धन लाभ होने की संभावना ज्यादा है। यदि आप जानना चाहते हैं कि कन्या राशि के लोगों के लिए अप्रैल माह में कौन-कौन से उपाय करने लाभदायक रहेंगे, तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: अप्रैल में इन 3 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें! गुरु के नक्षत्र में बुध करेंगे गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।