Libra Horoscope 2025: शास्त्रों में 9 ग्रहों का उल्लेख मिलता है, जिनकी समय-समय पर चाल बदलती है. ऐसे में कुछ लोगों को कभी किसी ग्रह से लाभ होता है, वहीं कुछ राशियों को ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव का सामना करना पड़ता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस समय तुला राशिवालों की कुंडली के आजीविका भाव में धन, वैभव, लग्जरी लाइफ और प्रेम के दाता शुक्र देव बैठे हैं, जबकि आमदनी के स्थान पर आत्मा, मान-सम्मान, ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता के दाता सूर्य की स्थिति है. इसके अलावा कुछ ग्रहों का अशुभ प्रभाव भी पड़ रहा है. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, कार्यक्षेत्र में उनका मन नहीं लगेगा, बल्कि एकाग्रता भंग हो सकती है. साझेदारी में काम कर रहे जातकों को अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा, नहीं तो नुकसान होना पक्का है.
इस दौरान तुला राशि के जातक जल्दबाजी में कोई काम न करें और संभलकर आर्थिक योजनाएं बनाएं क्योंकि खर्चों के बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा निवेश भी सोच-समझकर करें. यदि आप तुला राशिवालों के वैवाहिक जीवन के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.