मई माह के आखिरी 6 दिन बचे हैं। ज्योतिष दृष्टि से ये दिन बेहद खास हैं क्योंकि इस दौरान कई प्रभावशाली ग्रहों की चाल में बदलाव होगा। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, इन 6 दिन में मंगल गोचर के कारण वृश्चिक राशिवालों को मिलाजुला फल मिलेगा। यदि ये लोग कड़ी मेहनत करेंगे तो तब सफलता मिलने की संभावना है। इसके अलावा जीवन में आगे बढ़ने के नए अवसर प्राप्त होंगे। लेकिन बड़ी कामयाबी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। इस समय कोई बड़ी खुशखबरी नहीं मिलेगी।
मंगल के अलावा बुध का गोचर भी वृश्चिक राशिवालों के लिए शुभ रहने वाला है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। जो लोग पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी कुंडली में सफलता के योग हैं। इसके अलावा शुक्र ग्रह की कृपा से रिश्तों में मजबूती आएगी और समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा।
मई माह के आखिरी 6 दिन में शनि और राहु के गोचर के कारण वृश्चिक राशिवालों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जिनके बारे में जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Darsh Amavasya 2025: 26 मई को करें इन चीजों का दान, 12 राशियों को मिलेगा पितृ-चंद्र दोष से छुटकारा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।