IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है। लॉर्ड्स में मिली रोमांचक जीत के बाद इंग्लिश टीम के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। मैनचेस्टर में मेजबान टीम सीरीज को अपनी मुट्ठी में करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। शुभमन गिल एंड कंपनी को इंग्लैंड के पांच खिलाड़ियों से खासतौर पर बचकर रहना होगा।
भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा जो रूट होंगे। रूट का रिकॉर्ड ओल्ड ट्रैफर्ड में कमाल का रहा है। वह इस ग्राउंड पर अब तक खेले 11 मैचों में 65 की दमदार औसत से 978 रन ठोके। रूट मैनचेस्टर में एक शतक और 7 अर्धशतक जमा चुके हैं। बेन स्टोक्स से भी टीम इंडिया को बचकर रहना होगा। स्टोक्स ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले 8 मैचों में 52 की एवरेज से खेलते हुए 579 रन ठोक चुके हैं, जबकि उन्होंने 11 विकेट भी चटकाए हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।