Farmers Protest : दिल्ली ओर कूच कर रहे किसानों के खिलाफ हरियाणा सरकार की कार्रवाई जारी है। पुलिस से झड़प में कई किसान घायल भी हो गए। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने घायल किसान से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। किसान ने राहुल गांधी को बताया कि दोनों हाथों और आंख में चोटें लगी हैं। करीब 100 किसान घायल हैं। आपको बता दें कि किसानों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे। साथ ही पुलिस की ओर से किसानों पर पानी की बौछारें भी की गई थीं।
---विज्ञापन---