Farmers Protest 2024 : अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन करने उतरे किसानों ने आज यानी शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया है। बड़ी संख्या में किसान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर जुटे हुए हैं। प्रशासन ने इन्हें रोकने के इंतजाम जरूर किए हैं लेकिन किसानों की तैयारी भी कुछ कम नहीं है।
रिपोर्ट्स के अनुसार 2020 में लंबा आंदोलन कर चुके किसान इस बार भी पूरी तैयारी के साथ आए हैं। वह 6-6 महीने का राशन लेकर चले हैं ताकि आंदोलन के दौरान उन्हें जबरन घर न लौटना पड़ जाए। किसानों का कहना है कि पिछली बार हम सरकार के आश्वासन पर लौट गए थे, लेकिन इस बार मांगें पूरी होने तक नहीं हटेंगे।