Pakistan vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट जारी है। इस मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इतिहास रच दिया है। रिजवान ने अपनी पारी के दम पर वर्ल्ड क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में 366 रन बनाए, जिसमें रिजवान का योगदान 41 रनों का रहा।
अपनी इस छोटी के पारी के दम पर ही रिजवान अब साल 2020 के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। बड़ी बात यह है कि उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया। रिजवान ने इस दौरान 46 पारियों में 43.68 की औसत से 1692 रन बनाए हैं।
अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो:
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जडेजा-अश्विन संग रंग जमाएगा खब्बू स्पिनर!
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड की आई आफत, चोट के चलते बाहर हुआ तेज गेंदबाज