ED raid on BJP leader Haryana: हरियाणा में निकाय चुनाव के बीच ईडी की टीम ने बीजेपी के दिग्ग्ज नेता नीतिसैन भाटिया और 2 बेटों के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर के अंदर से नीतिसैन भाटिया, उनके पूर्व सांसद और भतीजे संजय भाटिया और घर की महिलाएं मौजूद थीं। छापेमारी 17 घंटे बाद ईडी की टीम बीजेपी नेता के घर से आभूषण के 50-60 खाली डिब्बे और 6 लाख रुपये कैश मिला। जिस आलमारी से ये सब चीजें मिली है, उसे कारीगर बुलवाकर खुलवाया गया था।
ईडी की टीम ने बीजेपी नेता से खाली डिब्बों की जानकारी मांगी तो इस पर नेता संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके अलावा टीम को घर से विदेशी शराब भी मिली है। टीम घर की हर चीज के ओरिजनल दस्तावेजों की फोटोकाॅपी भी लेकर गई है। पूछताछ में सामने आया कि घर में काफी नौकर काम करते हैं। इसके अलावा काफी संख्या में एसी भी लगे मिले हैं। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो…