TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Dry Ice बॉडी के लिए कितनी खतरनाक? क्या कहते हैं मेडिकल विशेषज्ञ

Doctor On Dry Ice: ड्राई आइस को माउथ फ्रेशनर समझकर खा लेना कई लोगों को महंगा पड़ गया। जैसे ही उन्होंने इसे खाया तो मुंह से खून निकलने लगा और चक्कर भी आने लगे। जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। ऐसे में डॉक्टर से जानिए ड्राई आइस क्या होती है और बॉडी को क्या नुकसान पहुंचा सकती है।

Doctor On Dry Ice
Doctor On Dry Ice: हाल ही में गुरुग्राम के एक कैफे में कस्टमर्स ने ड्राई आइस को माउथ फ्रेशनर समझकर खा लिया। वह खाते ही लोगों के मुंह में जलन होने लगी और मुंह से खून निकलने लगा। इसके बाद उन्हें चक्कर आने लगे और अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ऐसे में डॉक्टर से जानिए ड्राई आइस क्या होती है और इसे लेने से शरीर में क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं। दरअसल, ड्राई आइस सॉलिड कार्बन डाइऑक्साइड होती है जो माइनस 78 डिग्री में रहती है। इसका कोई रंग नहीं होता। इससे शरीर में कई तरह की हानियां हो सकती हैं जैसे मुंह, खाने की नली और पेट की आंतों का जलना। ड्राई आइस का यूज सर्जरी में किया जाता है। इससे खून आसानी से रोका जाता है। इसके अलावा ड्राई आइस का इस्तेमाल वैक्सीन को सुरक्षित रखने में भी किया जाता है। विस्तृत जानकारी के लिए देखिए वीडियो।


Topics:

---विज्ञापन---