Diwali 2025 Upay: 20 अक्टूबर 2025 को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की विशेषतौर पर पूजा की जाएगी. दिवाली की रात पूजा-पाठ के अलावा कई परंपराएं भी निभाई जाती हैं. प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार, दिवाली की रात श्रीसूक्त का पाठ करना भी बेहद शुभ होता है. श्रीसूक्त मां लक्ष्मी को समर्पित एक शक्तिशाली और प्रभावशाली मंत्र है, जिसे पढ़ने से बड़े से बड़े संकट से बचा जा सकता है. साथ ही मानसिक शांति मिलती है और सेहत में सुधार होता है. हालांकि, श्रीसूक्त का पाठ करते समय कई नियमों का पालन करना होता है.
जैसे कि सबसे पहले मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं और उन्हें लाल गुलाब, कमल का फूल या गुड़हल का फूल चढ़ाएं. इसके बाद ही पाठ पढ़ना आरंभ करें. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको मां लक्ष्मी की कृपा से धन, वैभव, समृद्धि और ऐश्वर्या की प्राप्ति जरूर होगी. श्रीसूक्त पाठ के अन्य नियमों के बारे में जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Dhanteras 2025: सोना-चांदी खरीदने के नहीं हैं पैसे तो धनतेरस पर खरीदें ये 6 चीजें, सालभर होगा लाभ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.