Video: CPIML के सांसद सुदामा प्रसाद ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। वह संसद के बाहर अपने हाथ में दो फर्जी आवास प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘बिहार में SIR इसलिए लाया जा रहा है, क्योंकि यह 65 लाख लोग लोगों का नाम काटना चाहते हैं।’ उन्होंने इसे गरीबों के साथ अन्याय बताते हुए कहा कि अपनी हार से भारतीय जनता पार्टी और NDA में बौखलाहट है, इसलिए ही वे वोटर पुनरीक्षण का काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दो प्रमाण पत्र दिखाते हुए सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘पिछले साल भी इसी वोटर लिस्ट से इलेक्शन हुए थे। इसी वोटर लिस्ट से प्रधानमंत्री तीन-तीन बार प्रधानमंत्री बने हैं। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कई बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। अब उन्हें अपनी हार दिखाई दे रही है, जिसकी वजह से ये सब हो रहा है। उन्होंने लोगों की मौत पर भी सवाल उठाए हैं। वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट…
ये भी देखें: Video: JE को पहनाई चूड़ियां, सामने खड़ा करके महिलाओं ने सुनाई खरी-खरी, मेरठ का है मामला