Video: काफी समय से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम का इंतजार किया जा रहा था। बीते दिन ये इंतजार खत्म कर दिया गया है। JP नड्डा ने इस पद के लिए CP राधाकृष्णन के नाम का ऐलान कर सस्पेंस खत्म कर दिया है। जब से उनके नाम का ऐलान हुआ है तभी से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। दरअसल, जगदीश धनकड़ के इस्तीफे के बाद करीब 27 दिनों तक कई नेताओं को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। चूंकि अब नाम का ऐलान हो गया है, तो नया सवाल ये उठ रहा है कि बीजेपी ने आखिर तमिलनाडु के राधाकृष्णन को ही उपराष्ट्रपति पद के लिए क्यों चुना?
कहा जा रहा है कि बिहार से किसी के नाम को इसलिए नहीं लिया गया क्योंकि वहां पर पहले से ही NDA का गठबंधन मजबूत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर बिहार को उपराष्ट्रपति पद भी दिया जाता तो गठबंधन की अन्य पार्टियां भी बड़े पदों की मांग करने लगतीं। इस वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट…
ये भी देखें: Video: अपना फोन खोलकर सबको क्या दिखाने लगे अखिलेश यादव? EC पर लगाया बड़ा आरोप