Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के 6 चरणों का मतदान हो चुका है और अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है। इसके साथ ही केंद्र में अगली सरकार चुनने के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 1जून को ही INDI गठबंधन के नेताओं की बैठक का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि बैठक में चुनाव पर चर्चा और समीक्षा की जाएगी।
इसे लेकर सवाल यह उठ रहा है कि जिस दिन मतदान खत्म हो रहा है उसी दिन विपक्षी नेता क्यों एकजुट हो रहे हैं? क्या यह बैठक सच में केवल चुनावी विचार-विमर्श और समीक्षा तक सिमटी रहेगी या फिर इसके मायने कुछ और हैं। बता दें कि 1 जून को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत भी खत्म हो रही है। इस वीडियो में जानिए उन पांच फैक्टर्स के बारे में जो बताते हैं बैठक के मायने।