Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी में फैंस को एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं। फैंस बुधवार को भी एक सुपरहिट मैच का मजा ले पाएंगे, जहां अफगानिस्तान का सामना इंग्लैंड से होगा। दोनों ही टीमों के लिए यह काफी अहम मैच है, जहां हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस मैच पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें भी नजरें बनाए रखेंगी, क्योंकि नतीजे का असर उन पर भी पड़ेगा। ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल पर नजर दौड़ाई जाए तो इस समय साउथ अफ्रीका टॉप पर है, जहां उसके तीन पॉइंट्स हैं।
साउथ अफ्रीका की तरह ही ऑस्ट्रेलिया के भी तीन पॉइंट्स हैं, लेकिन प्रोटियाज टीम का नेट रन रेट बेहतर है। इस ग्रुप में अब तक इंग्लैंड और अफगानिस्तान का खाता भी नहीं खुल सका है। ऐसे में आज का मैच जो भी जीतेगा, वह टूर्नामेंट में बना रहेगा। दोनों टीम आईसीसी इवेंट में साल 2023 में टकराई थीं, जहां अफगानिस्तान की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही थी।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।