Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की धरती पर कई सालों बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। भारत के इस पड़ोसी देश में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी। यह टूर्नामेंट आठ साल के लंबे अंतराल के बाद खेला जा रहा है, जहां पिछली बार पाकिस्तान ने 2017 में भारत को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। टीम को अपनी घरेलू धरती पर खेलने का निश्चित तौर पर फायदा होगा। टूर्नामेंट के लिए अब तक घरेलू टीम पाकिस्तान को मिलाकर सात टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।
बीसीसीआई जल्द करेगी टीम का ऐलान
इन टीमों में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और अफगानिस्तान का नाम शामिल है, जबकि सिर्फ भारतीय टीम ने ही अब तक ऐसा नहीं किया है। उम्मीद है कि बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए 18 या 19 जनवरी को टीम का ऐलान कर सकती है। आइए एक नजर डालते हैं कि उस टीम पर, जो अब तक काफी मजबूत नजर आ रही है।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।









