India vs England 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से हो रहा है। इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके बाद रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। वहीं अब रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई जल्द ही रोहित के फ्यूचर पर बड़ा ऐलान कर सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन उससे पहले रोहित को अपना फ्यूचर प्लान बीसीसीआई को बताना है। रोहित शर्मा पिछले काफी समय से फ्लॉप साबित हो रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच से रोहित को खराब फॉर्म के चलते बाहर रहना पड़ा था। ऐसे में अब आने वाले आईसीसी इवेंट को लेकर बीसीसीआई को तैयारियां करनी हैं, ऐसे में टीम इंडिया को नए लीडर की जरूरत होगी, जिसका फैसला भी बीसीसीआई को करना होगा।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…