Indian actor movie got famous worldwide: इंडिया में कहीं ऐसे एक्टर है जिन्हें विदेशों में बहुत पसंद किया जाता है। आमिर खान को चीन में खान अंकल नाम दिया गया है। वहीं शाहरुख जर्मनी में कितने पॉपुलर है कि उनकी हिंदी फिल्मों को वहां पर डब करके दिखाया जाता है। खासकर कि जर्मनी में उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग सबसे अधिक है। दुबई की बात करें तो वहां शाहरुख खान और सलमान खान दोनों को ही बहुत पसंद किया जाता है। जब भी दोनों खान की फिल्में वहां रिलीज होती है, तो सिनेमाघर हाउसफुल हो जाते हैं। ऐसे में बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जानिए, जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। इसमें सबसे टॉप पर आमिर खान की फिल्म दंगल है, जिसने वर्ल्ड वाइड 1 हजार 968 करोड़ की कमाई की। वही शाहरुख खान की फिल्म जवान ने वर्ल्ड वाइड करीब 1148 करोड़ की कमाई की। अगर बजट की बात करें तो तीसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान है। स्तन को बनाने में मात्र 60 करोड़ का खर्च आया था, जबकि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 918 करोड रुपए कमाए थे। वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट।
Edited By