Video: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तेज प्रताप यादव ने वैशाली जिला के महुआ से नामांकन दाखिल किया है. मगर सबसे खास बात यह थी कि तेज प्रताप नामांकन भरने के लिए अपने साथ अपनी दादी की तस्वीर लेकर गए थे. बता दें कि तेज प्रताप यादव अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारी के साथ महुआ पहुंचे थे. यहां उन्होंने अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया है.
तेज प्रताप यादव ने 2015 में पहली बार महुआ विधानसभा सीट चुनाव लड़ा था और उस वक्त उन्होंने वहां से जीत भी मिली थी. पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप बोले कि हम अपने साथ अपना पूरा परिवार लेकर आए हैं. हमारी दादी हमारी गुरु है. जब गुरु का, मां-बाप का और दादी का आशीर्वाद हो तो कोई भी सीट से जीत मिल सकती है. पूरी रिपोर्ट जानने के लिए देखें न्यूज24 का यह वीडियो…
ये भी पढ़ें-PM Modi ने आंध्र प्रदेश के मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें तस्वीरें