Bihar Political Crisis: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव हाल ही में सिंगापुर से अपनी स्वास्थ्य जांच करवाकर लौटे हैं। उनके आते ही एक मुलाकात होती है। जिससे बिहार की सियासत में अटकलों का दौर शुरू हो जाता है। पटना में पूर्व डिप्टी सीएम और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद कयास लग रहे हैं कि बिहार में फिर खेला होगा। सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार बीजेपी से नाराज बताए जा रहे हैं।
इसके पीछे एक वजह सामने आई है। सूत्रों के अनुसार इन दिनों कांग्रेस जातीय जनगणना को मुद्दा बना रही है। लेकिन बीजेपी नहीं चाहती कि जातीय जनगणना हो। लेकिन नीतीश की राय इससे जुदा है। वे एनडीए का हिस्सा हैं। लेकिन बीजेपी की इस रणनीति से खुश नहीं बताए जा रहे हैं। नीतीश और तेजस्वी के बीच 10 मिनट क्या-क्या बात हुई? क्या नीतीश अपनी राह अलग करने वाले हैं? क्या बिहार की सियासत में उठापटक होने वाली है? देखिए यह रिपोर्ट…