Bihar BJP CM Face Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी सीएम कैंडिडेट का नाम जानने को उत्सुक हैं। 2025 में नीतीश फिर मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं, इस पर बीजेपी ने चुप्पी साध रखी है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि बिहार में नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा, मगर मुख्यमंत्री नतीजे आने के बाद तय होगा। संसदीय दल की बैठक में सीएम के चेहरे पर मुहर लगेगी।
न्यूज 24 के वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन का कहना है कि नीतीश के बाद कौन? यह सवाल बिहार की सियासत में हॉट टॉपिक बना हुआ है। नीतीश के बेटे राजनीति में आने को तैयार नहीं है और बीजेपी के पास नीतीश का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। ऐसे में अगर बीजेपी बिहार में अच्छी-खासी सीटें पाने में कामयाब होती है, तो मुमकिन है कि इस बार बिहार में सीएम भी बीजेपी का ही होगा। वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट…