Bihar Politics: बिहार में चुनाव से पहले राजनीति में दोस्ती और दुश्मनी के कई चेहरे देखने को मिलेंगे। अब चुनाव से करीब 5 महीने पहले कभी बीजेपी की सरकार में मंत्री रहे पशुपति पारस ने अपना रास्ता जुदा कर लिया है। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि 14 अप्रैल को वे बड़ा फैसला करेंगे और बताएंगे कि बिहार का चुनाव वो किसके साथ मिलकर लड़ेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का फैसला है कि हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ें। इसके लिए हम इंटरनल सर्वे करा रहे हैं।
14 अप्रैल को बापू सभागार में हम बड़ी रैली करेंगे। रैली के बाद अपने लोगों से चर्चा करके बताऊंगा कि हम किसके साथ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी दलित विरोधी पार्टी है। लोकसभा में बाबा साहेब के खिलाफ कितनी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।