Bihar chunav manthan 2025, Purnia mp Pappu Yadav: बिहार विधानसभा 2025 में प्रदेश के सभी राजनीतिक दल पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे. चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले सभी नेता अपने वादे और इरादे जनता को बता रहे हैं. 3 अक्टूबर को पटना में न्यूज 24 ने चुनावी कार्यक्रम मंथन आयोजित किया, जिसमें पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और बिहार के कद्दावर नेता पप्पू यादव भी शामिल हुए. मंच पर आकर उन्होंने तमाम सवालों का खुलकर जवाब दिया.
न्यूज 24 मंथन के मंच पर चर्चा के दौरान पप्पू यादव से जब पूछा गया कि ‘जब लोकसभा का चुनाव होता है तो पप्पू यादव का कद बढ़ा हो जाता है. सियासी पर लग जाते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव आते ही पप्पू यादव के पर कट जाते हैं? इस सवाल पर पप्पू यादव ने जवाब दिया. उनका जवाब जानने के लिए पूरा वीडियो देखें….
News24 के मंथन मंच पर पप्पू यादव ने साधा प्रशांत किशोर पर निशाना #Manthan2025 | #News24Manthan | News24 Manthan 2025 | Bihar Election | #BiharElection | @rajeevranjanMKH | Rajeev Ranjan | @pappuyadavjapl pic.twitter.com/nJPi7Pep3M
— News24 (@news24tvchannel) October 3, 2025
ये भी पढ़ें: ‘हम 40-43 सीट जीत सकते हैं’, दीपांकर भट्टाचार्य का बड़ा दावा, बताया क्या है उनका सबसे बड़ा मुद्दा?