BCCI central contract: आईपीएल 2025 के बीच बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है तो कई खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो सकते हैं। 29 मार्च को बीसीसीआई की बैठक होने वाली है, जिसमें गौतम गंभीर भी शामिल होने वाले हैं। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड A+, A, B और C श्रेणी में खिलाड़ियों को रखा जाएगा। वहीं फास्ट बॉलर्स को भी स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।
श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है। इसके अलावा ईशान किशन को भी दोबारा केंद्रीय अनुबंध में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है। अक्षर पटेल को प्रमोशन मिल सकता है। वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा और नितीश कुमार रेड्डी को भी केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।