Syed Mushtaq Ali Trophy: बड़ौदा ने गुरुवार को इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली इस टीम ने इस दौरान इस साल अक्टूबर में नैरोबी में जाम्बिया के खिलाफ जिम्बाब्वे के 4 विकेट पर 344 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। बड़ौदा की बल्लेबाजों ने पूरी पारी के दौरान 37 छक्के लगाए, जो एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था, जिन्होंने जाम्बिया के खिलाफ 27 छक्के जड़े थे।
हाल ही में दलीप ट्रॉफी में भारत ए की ओर से खेलने वाले शाश्वत रावत और 19 गेंदों में फिफ्टी जड़ने वाले अभिमन्यु सिंह राजपूत ने पावरप्ले के अंदर 92 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करके बड़ौदा के विशाल स्कोर के लिए मंच तैयार किया। भानु पनिया अच्छी शुरुआत का जमकर फायदा उठाया और 42 गेंदों पर शतक जड़ दिया। उनकी इस पारी में पांच चौके और 15 छक्के शामिल थे। उन्होंने अपना पहली फिफ्टी 20 गेंदों पर और दूसरी 22 गेंदों पर पूरी की।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।