Bahraich Bulldozer Action on Violence Accused: बहराइच के महाराजगंज में हिंसा के मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन हो सकता है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं विभाग ने भी तीन दिन का समय दिया है। उसके बाद कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। नोटिस जारी होने के बाद से ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में अब आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन होगा।
बता दें कि देश में बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश पारित किया था। आदेश के अनुसार कोर्ट ने जरूरी जगहों पर से अतिक्रमण हटाने के अलावा किसी भी जगह से अतिक्रमण हटाने पर रोक लगा रखी है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जब तक कोर्ट एसओपी जारी नहीं कर देता, तब तक कोई भी राज्य अपने जिले में बुलडोजर एक्शन नहीं लेगा। इस बीच बहराइच में प्रशासन की कार्रवाई सवालों के घेरे में है?