Video: आजम खान शुक्रवार को अपने बेटे अब्दुल्ला आजम खान के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ आए थे. दोनों नेताओं ने साथ नाश्ता भी किया और करीब 45 मिनट का समय एक साथ बिताया. इस मुलाकात को राजनीतिक रूप से जरूरी माना जा रहा है. आजम के बेटे भी साथ थे जिससे इस बात को ज्यादा बल मिलता है. अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए भावुकतापूर्ण कहा कि कुछ हमने हाल-ए-दिल कहा, कुछ उन्होंने कहा. सवाल करने पर कि इस मुलाकात के मायने क्या है तो इस पर आजम ने बोला कि जाहीर है जब दो राजनीति में काम करने वाले मिलते हैं तो उस पर भी बात होती है. पूरी बात जानने के लिए देखें न्यूज 24 का यह वीडियो…
ये भी पढ़ें- ‘RSS और BJP ने अपने ऑफिस में कभी वंदे मातरम नहीं गाया…’, कांग्रेस ने लगाए आरोप









