---विज्ञापन---

43 चौके, 24 छक्के, 419 रन की मैराथन पारी, आयुष शिंदे ने तोड़ डाला सचिन का महारिकॉर्ड

152 गेंदों पर 419 रन की तूफानी पारी खेलकर आयुष शिंदे ने सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। शिंदे ने अपनी पारी के दौरान 43 चौके और 24 छक्के जमाए।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 19, 2024 18:45
Share :
Ayush Shinde

Ayush Shinde Sachin Tendulkar: 43 चौके, 24 छक्के। 152 गेंदों पर 419 रन की मैराथन पारी। यह किसी टीम का टोटल स्कोर नहीं, बल्कि एक बल्लेबाज का व्यक्तिगत स्कोर है। हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में आयुष शिंदे ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कोहराम मचा डाला। आयुष ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर के भी महारिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला। आयुष की यादगार पारी के दम पर उनकी टीम ने 648 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए और मैच को 468 रनों से अपने नाम किया।

आयुष ने जनरल एजुकेशन एकेडमी की ओर से खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को दीवाना बना दिया। इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में विनोद कांबली के साथ मिलकर रिकॉर्ड 664 रन की पार्टनरशिप जमाई थी। सचिन के बल्ले से 326 रन की जोरदार पारी निकली थी, जबकि कांबली ने 349 रन ठोके थे। इन दोनों को ही आयुष ने पीछे छोड़ दिया है। 12 साल की उम्र में हैरिस शील्ड टू्र्नामेंट में ही सरफराज खान ने 439 रन जड़े थे। आयुष उनका रिकॉर्ड तोड़ने से महज 21 रन दूर रह गए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पंत को रिप्लेस कर सकते हैं ईशान किशन, 20 करोड़ तक की लग सकती है बोली

ये भी पढ़ें:- श्रीलंका ने अपने 5 स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से किया बाहर, जानें वजह

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Shubham Mishra

First published on: Nov 19, 2024 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें