Asia Cup 2025: भारतीय टीम अब एसीसी एशिया कप 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने में अब सिर्फ 4 दिनों का ही समय बचा हुआ है। हालांकि टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अब टीम इंडिया के 2 सुपरस्टार खिलाड़ी दुबई के लिए आज रवाना हो गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के एयरपोर्ट की वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या हुए रवाना
एशिया कप 2025 के लिए आज कप्तान सूर्यकुमार यादव और सुपरस्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या दुबई रवाना हो गए हैं। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी खिलाड़ी साथ में ट्रैवल नहीं कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ खिलाड़ी जहां 4 को तो वहीं कुछ 5 सितंबर को यूएई पहुंचने वाले हैं। जिसके बाद 6 सितंबर से टीम इंडिया अब ट्रेनिंग सत्र शुरू कर सकती है। टीम इंडिया लगभग 6 महीने के बाद टी20आई फॉर्मेट खेलने वाली है, जिसके कारण ही फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो…
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में खेलकर पूरा होगा मिशन वर्ल्ड कप 2027 का सपना! कोहली-रोहित को मिली पूर्व दिग्गज से हैरान करने वाली सलाह