Asia Cup 2025 IND vs UAE: एशिया कप 2025 में आज टीम इंडिया अपना पहला मैच खेलने वाली है। टीम इंडिया की भिड़ंत आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई से होने वाली है। इस मैच को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर तैयारी की है। यूएई के साथ होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया का आखिरी प्रैक्टिस सेशन हुआ, हालांकि इस प्रैक्टिस सेशन में पूरी टीम इंडिया नहीं दिखाई दी।
दरअसल ये एक ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन था, जिस खिलाड़ी को प्रैक्टिस करने आना था वो आ सकता था और जिसको अपनी बॉडी को आराम देना था वो दे सकता है। हालांकि आखिरी प्रैक्टिस सेशन में ज्यादातर खिलाड़ी शामिल रहे। हालांकि जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या इस प्रैक्टिस सेशन में दिखाई नहीं दिए। अब देखने वाली बात होगी कि यूएई की के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है?
वीडियो में देखें पूरी जानकारी