Asia Cup 2025 IND vs UAE: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करने वाली है। भारतीय टीम का पहला मैच यूएई के साथ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको लेकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दुबई में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी काफी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है?
वहीं टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से प्लेइंग इलेवन की तस्वीर लगभग साफ हो गई है, जिसके चलते पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से 4 खिलाड़ियों का पत्ता कटता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या संजू सैमसन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी? हालांकि टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के बाद रिपोर्ट सामने निकलकर आ रही है कि संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ा सकता है। प्रैक्टिस के दौरान संजू को बल्लेबाजी करते हुए भी नहीं देखा गया था।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…