Asaduddin Owaisi : देश की संसद में फिलिस्तीन के समर्थन में नारा लगाना एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को भारी पड़ गया है। इस मामले में बरेली की अदालत ने ओवैसी को नोटिस भेजकर तलब किया है। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
अधिवक्ता वीरेंद्र गुप्ता ने ‘जय फिलिस्तीन’ बोलने के मामले में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ याचिका दायर की है, जिसमें उनके खिलाफ संवैधानिक एवं कानूनी मान्यताओं का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। अधिवक्ता ने कहा कि एमपी-एमएलए कोर्ट ने पहले उनकी याचिका खारिज कर दी। फिर उन्होंने जिला कोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दायर की, जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए ओवैसी को 7 जनवरी को पेश होने के लिए नोटिस भेजा।