बिहार में चुनाव से पहले मुस्लिम वोटर्स को लेकर सियासत तेज हो गई है। वक्फ बिल को लेकर जमीयत के मौलाना मदनी ने नीतीश कुमार और चिराग पासवान का बहिष्कार करने का ऐलान किया। इसके बाद से दोनों नेताओं की हवाईयां उड़ी हुई है। आरजेडी पूरी तरह से जेडीयू और बीजेपी के खिलाफ लामबंद हो चुकी है। ऐसे में अब इस जंग में एआईएमआईएम की एंट्री हो चुकी है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार में चुनाव से पहले चिराग और नीतीश कुमार सेक्युलर होने का दिखावा कर रहे हैं।
बता दें कि बिहार की 243 सीटों में से 47 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स प्रभावी है। यानी ये वोटर्स तय करेंगे कि इन सीटों पर किस उम्मीदवार की जीत होगी। ऐसे में आइये जानते हैं बिहार के चुनाव में मुस्लिम वोटर्स कितने प्रभावी है?