Anant-Radhika Wedding: आज 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हर कोई इस ग्रैंड वेडिंग के लिए बेहद एक्साइटेड है। दुनियाभर की नजरें इस शादी पर हैं। ऐसे में जाहिर है कि दुनिया की सबसे बड़ी शादी का प्रीमियर भी बेहद ग्रैंड तरीके से हो। जी हां, अंबानी के खास पलों को इंटरनेशनली कैप्चर किया जाएगा।
एंटीलिया से रवाना हुई बारात
भले ही दो सालों से अनंत और राधिका की शादी का सिलसिला दो सालों से जारी है, लेकिन आज राधिका और अनंत के प्यार को शादी की मंजिल मिलने वाली है। ऐसे में जाहिर है कि ये दिन ना सिर्फ अंबानी और मर्चेंट फैमिली बल्कि हर किसी के लिए खास है। अनंत की बारात एंटीलिया से रवाना हो चुकी है। सोशल मीडिया पर इस शादी की तमाम वीडियो सामने आ रही हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।