India-Pakistan tension: आईपीएल 2025 के रोमांच के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया, जिसकी वजह से आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया। 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में मुकाबला खेला जा रहा था। लेकिन मैच को ब्लैकआउट की वजह से बीच में ही रोककर रद्द कर दिया गया।
आईपीएल खेलने आए कई विदेशी खिलाड़ी फिलहाल भारत में हैं। आईपीएल ने जारी बयान करते हुए कहा कि हम अभी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। ये एक उभरती हुई स्थिति है। हमें सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है। जाहिर है सभी लॉजिस्टिक्स को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।