सनातन धर्म के लोगों के लिए अक्षय तृतीया के पर्व का खास महत्व है। हर साल वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस साल तृतीया तिथि का आरंभ 29 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजकर 31 मिनट से होगा, जिसका समापन अगले दिन 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर होगा। ऐसे में इस बार 30 अप्रैल 2025, वार बुधवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन लोग मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु जी की पूजा करते हैं। साथ ही खरीदारी करना भी शुभ माना जाता है। आमतौर पर अक्षय तृतीया के दिन लोग सोना-चांदी या कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदते हैं।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन केवल सोना-चांदी खरीदना ही शुभ नहीं माना जाता है। कई और ऐसी भी चीजें हैं, जिसे इस पावन दिन घर में लाने से बरकत होती है। यदि आप उन 5 चीजों के बारे में जानना चाहते हैं, जिन्हें अक्षय तृतीया पर खरीदना शुभ होता है तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Kailash Mansarovar Yatra पर भारत-चीन में सहमति, इस महीने से फिर शुरू होगी यात्रा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।