Akhilesh Yadav Lok Sabha speech: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर आज दूसरे दिन चर्चा जारी है। आज चर्चा की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह के जवाब से हुई। इसके बाद सपा प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। सपा प्रमुख ने कहा कि जो सरकार 370 पर दावा करती थी कि 370 के बाद कोई भविष्य में घटना नहीं होगी। वहां पर टूरिज्म बढ़ेगा। जितने लोग गए थे सरकार के आश्वासन पर गए थे। आखिरकार सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा? पहलगाम की घटना हमारी इंटेलिजेंस चूक की वजह से हुई। भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसके लिए सरकार क्या कदम उठा रही है? पहलगाम से पहले पुलवामा भी हुआ था।
अलिखेश यादव ने सदन में पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बिना एक शायरी पढ़ी और कहा कि मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा है… आइये वीडियो के जरिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?