Akhilesh Yadav Claim CM Nitish Kumar: बिहार की राजनीति में कब-क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। बिहार की राजनीति हमेशा सीएम नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द ही रहती है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान ने एक बार फिर खलबली मचा दी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की पहल पर ही इंडिया गठबंधन बना था। ऐसे में उन्हें लगता है कि वे एक बार फिर इंडिया गठबंधन के साथ आएंगे। इससे पहले भी वे कई बार सीएम नीतीश की तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नीतीश कुमार फिर से इंडिया अलायंस में शामिल हो जाएंगे?
नीतीश कुमार पिछले दिनों सीएम आवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक की थी। बैठक में नीतीश कुमार के अलावा बीजेपी, हम, लोजपा के नेता भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने सभी नेताओं की नसीहत दी थी और अनर्गल बयानबाजी से बचने को कहा था। पिछले दिनों नीतीश कुमार बीजेपी के नेताओं से काफी असहज नजर आ रहे हैं। ऐसे में सपा प्रमुख का यह बयान मोदी सरकार के अस्तित्व के लिए खतरे की घंटी हो सकता है। हालांकि नीतीश कुमार समर्थन वापस भी ले लेते हैं, तो मोदी सरकार के अस्तित्व को कोई खतरा नहीं होगा।