Akhilesh Yadav Statement PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर बिना किसी का नाम लिए कहा कि क्या हम भी यहां पैदल चलकर फोटो खिंचवा सकते हैं। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि दो लोगों के बीच क्या अभी भी दो गज की दूरी वाला नियम है या फिर दो कदम पीछे चलने का नया नियम आया है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार की रात को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां भाजपाइयों और जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी का काफिला रात में ही अचानक से एक पुल के पास रुका। इसके बाद पीएम मोदी ने शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर अखिलेश यादव ने हमला बोला है।