Abdul Samad Century: पाकिस्तान क्रिकेट को टी-20 में नया बाबर आजम मिल गया है। मेलबर्न रेनिगेड्स एकेडमी और पाकिस्तान शाहीन के बीच खेले गए मुकाबले में अब्दुल समद ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से महफिल लूट ले गए। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे समद ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 56 गेंदों में शतक ठोका।
अब्दुल समद ने सिर्फ 63 गेंदों का सामना करते हुए 110 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 सिक्स जमाए। समद की इस पारी की बदौलत पाकिस्तान शाहीन पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 178 रन लगाने में सफल रही। इसके जवाब में मेलबर्न रेनिगेड्स एकेडमी की पूरी टीम सिर्फ 110 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान टीम ने इस मुकाबले को 73 रनों से अपने नाम किया। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।