Bihar Elections: चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को बिहार के लिए मतदाताओं की फाइनल लिस्ट जारी हो गई है. इस सूची में ड्राफ्ट सूची और अंतिम सूची में बहुत ज्यादा फर्क नहीं दिखाई दे रहा है. क्योंकि इस सूची को लेकर क्लेम और ऑबजेक्शन करने के समय में जो हंगाम मचा था, कि इसमें बहुत से वोटरों के नाम काट दिए जाएंगे. इसमें बहुत अधिक पार्टियां सामने नहीं आई है. इस दौरान आम जनता ने लगभग 2 लाख आवेदन नाम काटने के लिए दिए थे, मगर फिर भी ड्राफ्ट सूची और अंतिम सूची में ज्यादा फर्क दिखाई नहीं दे रहा है.
हटाए गए लगभग 65 लाख नाम
इस सूची में लगभग 21.53 लाख नए मतदाता जोड़े गए. और लगभग करीब 65 लाख नाम हटाए गए हैं. अंतिम सूची में कुल मतदाता अब 7.42 करोड़ हो गए हैं. ऐसे लोग जो 18 साल की योग्यता पूरी नहीं करतें हैं और भारतीय नागरिक होने के कागज प्रस्तुत नहीं कर पाएं हैं ऐसे नामों को सूची से हटाया गया है. ऐसे मे एसआईआर के माध्यम से नई वोटर लिस्ट जो बननी थी. वह बन गई है. अब 4 और 5 तारीख को ज्ञानेश कुमार अपनी टीम के साथ पटना जाएंगे और लोगों से बात करेंगे. इसके अलावा 470 अधिकारियों की केन्द्रीय परिवेक्षकों के रूप में तैनाती की गई है. इसके बाद 7 से 10 अक्टूबर के बीच में बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है.