India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 251 रन बनाए थे। हालांकि ये स्कोर 300 से अधिक भी बन सकता था। लेकिन न्यूजीलैंड के 5 खिलाड़ियों ने धीमी बल्लेबाजी की, जिसकी वजह से कीवी टीम विशाल स्कोर नहीं बना सकी। हालांकि रचिन रविंद्र और विल यंग ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी निभाई थी। लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने टीम के लिए निराशाजनक प्रदर्शन किया।
डेरिल मिचेल ने धीमी बल्लेबाजी की और 101 गेंदों में महज 63 रन बनाए। इसके अलावा टॉम लाथम ने 30 गेंदों में 14 रन बनाए। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने भी 52 गेंदों में 34 रन बनाए। विल यंग ने भी धीमी बल्लेबाजी की और 23 गेंदों में 15 रन बनाए। अगर ये खिलाड़ी औसतन बल्लेबाजी भी करते तो न्यूजीलैंड विशाल स्कोर बना सकती थी।