Next T20I India Captain: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से होने वाली है. इस टूर्नामेंट के आयोजन में अब 50 से कम दिन रह गए हैं. सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. सूर्या का रिकॉर्ड बतौर कप्तान अच्छा रहा है और उन्होंने 38 मैचों में से 28 में जीत दर्ज की है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया सिर्फ 6 मैच हारी है और अब टी20 वर्ल्ड कप जीतने का उन्हें बड़ा दावेदार माना जा रहा है. सूर्या का प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज अच्छा नहीं रहा और कहा जा रहा है कि वर्ल्ड कप के बाद शायद वो टी20 में भारत के कप्तान नहीं होंगे.
सूर्य की जगह कौन होगा टीम इंडिया का नया कप्तान?
टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया अगले बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए कप्तानी में बदलाव कर सकती है. वो 2028 के टी20 वर्ल्ड कप पर फोकस कर सकते हैं और ऐसे में कप्तानी में चेंज हो सकता है. सूर्या के बाद शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. भले ही गिल अभी टीम में नहीं हैं लेकिन वो टेस्ट और वनडे में भारत की कमान संभाल रहे हैं. कोच और सिलेक्टर तीनों फॉर्मेट में एक कप्तान लाने का इरादे से गिल को टीम में वापस लाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल भी बढ़िया विकल्प रहेंगे. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली फैंस के लिए बुरी खबर, चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं दिखेगा ‘किंग’ का जलवा!









