IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को दी गई है, जबकि टी-20 की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे. रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया है, जबकि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को खिताब जिताया था. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली की भी वनडे टीम में वापसी हुई है. वहीं, रवींद्र जडेजा के अलावा हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को वनडे और टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है. पांड्या और पंत इन दिनों चोटिल चल रहे हैं. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती को भी वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर को वनडे का उपकप्तान भी बनाया गया है. वहीं ध्रुव जुरेल को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Indian Team Announcement for AUS Tour Live: तिलक वर्मा की भी लग सकती है लॉटरी! पाकिस्तान को पीटने का मिलेगा इनाम?