---विज्ञापन---

Utility

Aadhaar-Bank Account Link: घर बैठे खुद कर सकते हैं आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक, जानें आसान तरीका

आप UIDAI वेबसाइट पर जाकर यह पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक है या नहीं. इसके अलावा, आप अपने बैंक के मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के जर‍िए भी अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 3, 2025 10:47

Aadhaar-Bank Account Linking: आप अपने बैंक के मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके आसानी से अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं. यह आर्टिकल आपको अलग-अलग तरीकों से अपने आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने का तरीका बताएगा.

ध्यान दें कि यह प्रक्रिया अलग-अलग बैंकों में थोड़ी भिन्न हो सकती है, लेकिन यह सामान्य स्टेप-बाय-स्टेप गाइड ज़्यादातर बैंकों के लिए काम करेगी.

---विज्ञापन---

इंटरनेट बैंक‍िंग से आधार ल‍िंक करें (Link Aadhaar via Internet Banking)
इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:

अपनी कस्टमर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपने बैंक के इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करें.
‘माई अकाउंट’ सेक्शन में, ‘बैंक अकाउंट (CIF) के साथ आधार अपडेट करें’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
आधार रजिस्ट्रेशन के लिए अपना पासवर्ड डालें.
एक नया स्क्रीन खुलेगा; दिए गए बॉक्स में अपना आधार नंबर दो बार डालें.
‘सबमिट’ पर क्लिक करें. सफल लिंक होने पर आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा.

---विज्ञापन---

अपने बैंक के मोबाइल ऐप के जरिए अपना आधार कार्ड लिंक करें
आप अपने बैंक के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके घर बैठे आसानी से अपना आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं. ऐसे करें:

Google Play Store या App Store से अपने बैंक का मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और लॉग इन करें.
‘Services’ टैब पर जाएं और फिर ‘My Accounts’ सेक्शन में ‘View/Update Aadhaar Card Details’ पर क्लिक करें.
अपना आधार नंबर दो बार डालें और ‘Submit’ पर क्लिक करें.
लिंकिंग सफल होने पर आपको अपने मोबाइल फोन पर एक नोटिफिकेशन मिलेगा.

बैंक ब्रांच में जाकर अपना आधार कार्ड लिंक करें
अगर आप अपने आधार कार्ड को लिंक करने के लिए पारंपरिक तरीका अपनाना चाहते हैं, तो आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर ऐसा कर सकते हैं:
बैंक अधिकारी से आधार लिंक करने का फॉर्म मांगें.
फॉर्म में ध्यान से अपना बैंक अकाउंट नंबर और आधार नंबर भरें.
फॉर्म के साथ अपने आधार कार्ड की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी अटैच करें.
फॉर्म और आधार कार्ड की कॉपी बैंक अधिकारी को जमा करें. आपको अपना ओरिजिनल आधार कार्ड भी दिखाना होगा.
जानकारी वेरिफाई होने के बाद, आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा.

ATM से आधार लिंक करें
आप अपने बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करके भी अपना आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं. ये हैं स्टेप्स:
एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालें और अपना पिन एंटर करें.
‘सर्विसेज’ टैब चुनें, फिर ‘रजिस्ट्रेशन’ चुनें और ‘आधार रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें.
अपना अकाउंट टाइप चुनें और अपना 12-डिजिट आधार नंबर दो बार एंटर करें. ‘ओके’ या ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करें.
लिंकिंग सफल होने पर आपको अपने मोबाइल फोन पर एक नोटिफिकेशन मिलेगा.

आधार और बैंक अकाउंट लिंकिंग स्टेटस कैसे चेक करें?
यह चेक करने के लिए कि आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं, आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
वेबसाइट पर अपना आधार नंबर एंटर करें.
सिक्योरिटी कोड या OTP का इस्तेमाल करके ऑथेंटिकेशन प्रोसेस पूरा करें.
वेबसाइट पर आपका लिंकिंग स्टेटस दिखाई देगा.

First published on: Oct 03, 2025 10:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.