नई दिल्ली: भारत के शीर्ष पहलवान ने अपने पदल आज शाम 6 बजे गंगा में विसर्जित करने का ऐलान कर दिया है। पहलवानों ने कहा कि मंगलवार को हरिद्वार में अपने पदक गंगा नदी में विसर्जित करेंगे और फिर इंडिया गेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और संगीता फोगट सहित पहलवानों ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया कि पहलवान हरिद्वार जाएंगे और शाम 6 बजे गंगा नदी में अपने पदक विसर्जित करेंगे।
साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मेडल्स गंगा में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। साक्षी ने लिखा कि हमने पवित्रता से इन मेडल को हासिल किया था। इन मेडल को पहनाकर तेज सफेदी वाला तंत्र सिर्फ अपना प्रचार करता है। फिर हमारा शोषण करता है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को नहीं लौटाएंगे, क्योंकि उन्होंने हमारी कोई सुध नहीं ली।
https://twitter.com/SakshiMalik/status/1663440317696155648?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1663440317696155648%7Ctwgr%5Ea794e2965b01cca2fc3c1e2f212fc6d985fcb0b7%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatoday.in%2F
संयुक्त बयान में पहलवानों ने कहा कि प्रधानमंत्री ”जो हमें हमारी बेटियां कहते हैं” ने एक बार भी पहलवानों के प्रति अपनी चिंता नहीं दिखाई। इसके बजाय, उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए ‘अत्याचारी’ (बृजभूषण सिंह) को आमंत्रित किया। उन्होंने चमकीले सफेद कपड़ों में तस्वीरें भी खिंचवाईं। हम इस चमक से दागदार हो गए हैं।’
बयान में कहा गया, ‘भारत की बेटियों के लिए कहां जगह है? हम गंगा नदी में इन पदकों को विसर्जित करने जा रहे हैं।हम गंगा को जितना पवित्र मानते हैं, उतना ही पवित्र रूप से हमने कड़ी मेहनत करके इन पदकों को हासिल किया है। ये पदक पूरे देश के लिए पवित्र हैं और सही जगह गंगा में होनी चाहिए।
देश के शीर्ष पहलवान बीजेपी सांसद और रेसलिंग फेडरेशन के चीफ बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बृजभूषण पर महिला पहलवानों का उत्पीड़न, शोषण का आरोप है। पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण पर एफआईआर दर्ज कराने में कामयाबी मिली। इसके बाद से वे लगातार बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।