---विज्ञापन---

बिल्ली के सूप के लिए फेमस रेस्टोरेंट हुआ बंद, अचानक जाग गई मालिक की ‘इंसानियत’

Vietnamese Cat Soup Gia Bao Restaurant Closed: वियतनाम के इस रेस्टोरेंट में हर महीने करीब 300 बिल्लियों को मौत के घाट उतार दिया जाता था।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 27, 2023 21:46
Share :
Vietnamese Cat Soup Gia Bao Restaurant Closed
Vietnamese Cat Soup Gia Bao Restaurant Closed

Vietnamese Cat Soup Gia Bao Restaurant Closed: वियतनाम का फेमस रेस्टोरेंट बंद हो गया है। यह रेस्टोरेंट बिल्ली के सूप की रेसिपी के लिए जाना जाता था। कहा जाता है कि बिल्ली के सूप के लिए यहां एक महीने करीब 300 बिल्लियों को मारा जा रहा था।

इस रेस्टोरेंट के ओनर फाम क्वोक डोआन ने अब इसे बंद करने का फैसला लिया है। दरअसल, 37 साल के डोआन की इंसानियत अचानक जाग गई। डोआन ने हाल ही थाई गुयेन के थान वान वार्ड में अपने जिया बाओ रेस्टोरेंट के बाहर बिल्ली के सूप की रेसिपी के विज्ञापन को फाड़ दिया था। इस रेसिपी को “थॉट मेओ” (बिल्ली का मांस) कहा जाता है।

---विज्ञापन---

गुजारा करने के लिए बिल्लियों को उतारा जाता मौत के घाट

ह्यूमेन सोसाइटी इंटरनेशनल (HSI) ने इसकी सूचना दी थी। एक बार जब फाम ने साइनबोर्ड को फाड़ा, तो उन्होंने 20 बिल्लियों और उसके बच्चों को मुक्त कर गोद लेने के लिए रख दिया। बिल्ली और उसके बच्चों को रेस्टोरेंट की मांग को पूरा करने के लिए मारा जाता था।

डोआन ने समाचार एजेंसियों को बताया कि वह अपना गुजारा करने के लिए बिल्ली के मांस बाजार में आया था। हालांकि वह कभी भी बिल्ली का मांस बेचना नहीं चाहता था।

---विज्ञापन---

डोआन ने कहा कि रेस्टोरेंट में बिल्ली का मांस बेचने से पहले मैंने अन्य कुजीन और ड्रिंक्स भी परोसे, लेकिन इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इससे मेरे परिवार का गुजारा तक नहीं हो पाता था। इसके बाद मैंने बिल्ली का मांस बेचने की सोची क्योंकि इस इलाके में ऐसा कोई दूसरा रेस्टोरेंट नहीं था। रेस्टोरेंट ओनर ने मॉडल्स फॉर चेंज प्रोग्राम के तहत अपना रेस्तरां बंद करने और किराने की दुकान में तब्दील करने का फैसला लिया है।

छड़ी से पकड़कर बाल्टी में डुबोकर मारा जाता

डोआन बेजुबान जानवरों की पीड़ा सहन नहीं कर सका इसलिए उसने ये फैसला लिया है। डोआन ने बताया कि उसने बिल्लियों को छड़ी से पकड़कर पानी की बाल्टी में डुबोकर मार डाला। उसने कहा कि जब मैंने कत्लेआम के दौरान बिल्लियों को तड़पते देखा तो मुझे उन पर दया आ गई। डोआन से ली गई बिल्लियों को गोद लिया गया है।

दरअसल, वियतनाम में बिल्ली का मांस काफी लोकप्रिय है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वियतनाम में हर साल करीब 10 लाख बिल्लियों को मौत के घाट उतारा जाता है। इसमें से अधिकतर चोरी पालतू और आवारा जानवर हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि 87% लोगों का पालतू जानवर रहस्यमय तरीके से चोरी हो गए थे।

ये भी पढ़ें: चीन का नया फरमान: सोशल मीडिया पर सेना की फोटो शेयर नहीं कर सकेंगे नागरिक, जाना पड़ जाएगा जेल

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Dec 27, 2023 09:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें