Shoaib Akhtar brutally trolled by fans india vs pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले का रोमांच देखने के लिए फैंस बेताब हैं। हो भी क्यों न, दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच होने वाला हाई वोल्टेज मैच दुनियाभर में सुर्खियां जो बन जाता है। इस मैच से पहले देशों के फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स के बीच सोशल मीडिया पर राइवलरी देखने को मिल रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रहे शोएब अख्तर ने जब वर्ल्ड कप के बीच राइवलरी को लेकर भारत को जवाब देने की कोशिश की तो भारतीय फैंस ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया।
मुंह की खानी पड़ी
दरअसल, शोएब अख्तर ने अपने खेल के दिनों की अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन दिया – “इतिहास कल खुद को दोहराएगा।” शोएब ने एक वनडे मैच के दौरान विकेट का जश्न मनाते अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, लेकिन इस पर उन्हें मुंह की खानी पड़ी। भारतीय फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। इसके बाद अख्तर ने पोस्ट को डिलीट करने का फैसला किया। दरअसल, भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 7 बार आमने-सामने हुए हैं और सभी 7 मैच भारत ने जीते हैं।
हालांकि इस पोस्ट को डिलीट करने के बाद उन्होंने सचिन तेंदुलकर के विकेट का जश्न मनाते हुए एक और तस्वीर पोस्ट की। जिसमें उन्होंने लिखा- ”कल अगर कुछ ऐसा करना है तो ठंड रख…”, जैसे ही शोएब ने ये वाली तस्वीर पोस्ट की, एक बार फिर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
Kal agar asa kuch kerna hai, toh #ThandRakh pic.twitter.com/gJg8f9OQf6
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 13, 2023
फैंस ने सचिन तेंदुलकर के छक्के ठोकते और शोएब के परेशान होते फोटोज शेयर कर उन्हें नानी याद दिला दी। शोएब को इस तस्वीर पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया में हो सकते हैं कुछ बदलाव! रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया बड़ा अपडेट
History will repeat itself 🔥 pic.twitter.com/LB9oZQn8oT
— TEJASH 🚩 (@LoyleRohitFan) October 13, 2023
विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान पर जीत दर्ज की है। जबकि पाकिस्तान को भी दोनों मैचों में जीत मिली है। देखना दिलचस्प होगा कि लाखों दर्शकों के बीच दोनों टीम के खिलाड़ी इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
https://twitter.com/Cricjunction008/status/1712846927371567358
Humein aisa kuch karna hai pic.twitter.com/nRZqnWBWam
— Avinash Ahuja (@Siimplyavinash) October 13, 2023
भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव
Have you forgotten this? #ThandRakh pic.twitter.com/2MqC5LGBin
— Ash (@Ashsay_) October 13, 2023
पाकिस्तान की टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी , मोहम्मद वसीम।