---विज्ञापन---

Rajasthan: युवक के पेट का एक्सरे देख डॉक्टर के उड़े होश, ऑपरेशन कर निकाले 63 सिक्के

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में एक युवक का अजीबोगरीब शौक सामने आया है। ये युवक पिछले कई महीनों से भारतीय मुद्रा के 1-1 के सिक्के निकल रहा था। लेकिन जब पेट दर्द होने से एमडीएम अस्पताल पहुंचा जहां पर एक्स-रे करने के बाद डॉक्टर खुद हैरान रह गए। हालांकि उसकी किस्मत अच्छी रही कि डॉक्टरों […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Jul 31, 2022 18:03
Share :

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में एक युवक का अजीबोगरीब शौक सामने आया है। ये युवक पिछले कई महीनों से भारतीय मुद्रा के 1-1 के सिक्के निकल रहा था। लेकिन जब पेट दर्द होने से एमडीएम अस्पताल पहुंचा जहां पर एक्स-रे करने के बाद डॉक्टर खुद हैरान रह गए। हालांकि उसकी किस्मत अच्छी रही कि डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी प्रोसीजर की मदद से युवक के शरीर से 63 सिक्के बाहर निकाल उसकी जान बचाई।

डेढ़ घंटे तक चला ऑपरेशन 

बताया जा रहा है कि युवक का करीब डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन चला जिसके बाद सभी सिक्कों को बाहर निकाला गया है। दरअसल जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में रहने वाला 36 वर्षीय युवक पेट में दर्द की शिकायत होने के बाद गुरुवार शाम करीब 4 बजे मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचा था जिसके बाद डॉक्टरों ने पेट में ज्यादा दर्द होने पर उसे अस्पताल में एडमिट कर लिया। वहीं अगले दिन शुक्रवार को डॉक्टर्स की एक टीम ने युवक का एक्स-रे किया जिसके बाद पेट में सिक्कों के बारे में पता चला।

वहीं ऑपरेशन के बाद मरीज ने बताया कि वह सिक्के निगल गया था जिसके बाद उसका ऑपरेशन किया गया। बता दें कि डॉक्टरों की टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक उसका ऑपरेशन किया और पेट से सिक्कों का ढेर बाहर निकाला। फिलहाल युवक की तबीयत में सुधार है और उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

डॉ सुनील दाधीच के नेतृत्व में हुआ ऑपरेशन  

मथुरादास माथुर अस्पताल के गैस्ट्रोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉ नरेंद्र भार्गव और सीनियर प्रोफेसर डॉ सुनील दाधीच के नेतृत्व में इस युवक का एंडोस्कोपी प्रोसीजर से सिक्के बाहर निकालने का ऑपरेशन शुरू हुआ हालांकि एंडोस्कोपिक जांच में इतने सारे सिक्के कैमरे में नजर आने पर डॉक्टर की टीम भी हैरान रह गई। 8 डॉक्टरों की टीम ने डेढ़ घंटे में एक के बाद एक सिक्के निकाल 36 वर्षीय युवक की जान बचा ली।

 

First published on: Jul 31, 2022 06:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.