---विज्ञापन---

Uncategorized

‘पुलिस को आने में 2 घंटे क्यों लगे?’, गोपाल खेमका हत्याकांड पर तेजस्वी ने उठाए ये सवाल 

Tejashwi Yadav on Gopal Khemka Murdar: बिहार में शुक्रवार देर रात हुए व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है। शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव खेमका के घर गए और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 5, 2025 19:03

Tejashwi Yadav on Gopal Khemka Murdar: व्यापारी गोपाल खेमका के मर्डर के बाद अब नेताओं ने बयानबाजी शुरू कर दी है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला किया है। पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचे। मुलाकात के बाद तेजस्वी ने पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला। यह टू मच है, अब एक्शन जरूरी है।
यादव ने कहा कि खेमका परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। एक बिहारी नागरिक होने के नाते मेरा खून खौल रहा है। अब बहुत हो गया। बदलाव जरूरी है। जब तक जनता सरकार से सवाल नहीं पूछेगी, तब तक दबाव नहीं बनेगा। एक्शन चाहिए, जवाबदेही चाहिए।”

पुलिस के देरी पर उठाए सवाल

तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ साल पहले उनके बेटे की भी हत्या हुई थी, उस समय भी बिहार में एनडीए की सरकार थी। आज भी वही शासन है, वही लापरवाही है। डीएम आवास, एसपी कार्यालय और गांधी मैदान थाना से चंद कदमों की दूरी पर हत्या हो जाती है, और पुलिस को आने में घंटों लग जाते हैं। तेजस्वी ने सवाल उठाया, “थाने को घटना स्थल पर आने में दो घंटे क्यों लगे? मेरे घर के बाहर भी गोली चली थी, आज तक अपराधी नहीं पकड़े गए। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की गाड़ी के आगे गोली चली थी, क्या हुआ?”

---विज्ञापन---

हर दिन बिहार में हो रही हत्या या रेप

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब हत्या या रेप की खबर न आती हो। अपराधियों का नेटवर्क मजबूत है, कई राजनेताओं से उनके संबंध हैं। लेकिन जिनके घरों के चिराग बुझ गए, उनके परिवार की स्थिति देखिए, उनका भय देखिए।

मीडिया पर भी साधा निशाना

तेजस्वी ने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि माफ कीजिएगा, मीडिया के कई आका सच्चाई नहीं दिखाते। भाजपा की सरकार में कुछ भी हो जाए तो आप लोग चुप रहते हैं। लेकिन हमारी सरकार में एक पत्ता भी हिले तो आप ब्रेकिंग चलाते हैं।

प्रशासनिक तंत्र पर गंभीर सवाल

तेजस्वी ने पूछा कि अब तक किस अधिकारी पर कार्रवाई हुई? नाम बताइए। खुलेआम मुख्यमंत्री आवास और हमारे आवास के पास गोली चलती है, पुलिस को कुछ पता नहीं चलता। अगर गांधी मैदान के पास ऐसी वारदात हो रही है, तो सोचिए पूरे बिहार की स्थिति क्या होगी।

जो चंदा देगा, उसे अच्छा पद मिलता है- यादव

तेजस्वी ने कहा कि जो चंदा देगा, उसे अच्छा पद मिलेगा। ईमानदार अधिकारियों को सेटिंग पोस्टिंग दी जा रही है। ट्रांसफर-पोस्टिंग को धंधा बना दिया गया है। पुलिस शराब के धंधे में पैसे कमा रही है।

First published on: Jul 05, 2025 07:03 PM

संबंधित खबरें