Tejashwi Yadav on Gopal Khemka Murdar: व्यापारी गोपाल खेमका के मर्डर के बाद अब नेताओं ने बयानबाजी शुरू कर दी है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला किया है। पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचे। मुलाकात के बाद तेजस्वी ने पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला। यह टू मच है, अब एक्शन जरूरी है।
यादव ने कहा कि खेमका परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। एक बिहारी नागरिक होने के नाते मेरा खून खौल रहा है। अब बहुत हो गया। बदलाव जरूरी है। जब तक जनता सरकार से सवाल नहीं पूछेगी, तब तक दबाव नहीं बनेगा। एक्शन चाहिए, जवाबदेही चाहिए।”
पुलिस के देरी पर उठाए सवाल
तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ साल पहले उनके बेटे की भी हत्या हुई थी, उस समय भी बिहार में एनडीए की सरकार थी। आज भी वही शासन है, वही लापरवाही है। डीएम आवास, एसपी कार्यालय और गांधी मैदान थाना से चंद कदमों की दूरी पर हत्या हो जाती है, और पुलिस को आने में घंटों लग जाते हैं। तेजस्वी ने सवाल उठाया, “थाने को घटना स्थल पर आने में दो घंटे क्यों लगे? मेरे घर के बाहर भी गोली चली थी, आज तक अपराधी नहीं पकड़े गए। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की गाड़ी के आगे गोली चली थी, क्या हुआ?”
थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या!
हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते है। #Crime #corruption #Bihar
---विज्ञापन---— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 5, 2025
हर दिन बिहार में हो रही हत्या या रेप
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब हत्या या रेप की खबर न आती हो। अपराधियों का नेटवर्क मजबूत है, कई राजनेताओं से उनके संबंध हैं। लेकिन जिनके घरों के चिराग बुझ गए, उनके परिवार की स्थिति देखिए, उनका भय देखिए।
मीडिया पर भी साधा निशाना
तेजस्वी ने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि माफ कीजिएगा, मीडिया के कई आका सच्चाई नहीं दिखाते। भाजपा की सरकार में कुछ भी हो जाए तो आप लोग चुप रहते हैं। लेकिन हमारी सरकार में एक पत्ता भी हिले तो आप ब्रेकिंग चलाते हैं।
प्रशासनिक तंत्र पर गंभीर सवाल
तेजस्वी ने पूछा कि अब तक किस अधिकारी पर कार्रवाई हुई? नाम बताइए। खुलेआम मुख्यमंत्री आवास और हमारे आवास के पास गोली चलती है, पुलिस को कुछ पता नहीं चलता। अगर गांधी मैदान के पास ऐसी वारदात हो रही है, तो सोचिए पूरे बिहार की स्थिति क्या होगी।
जो चंदा देगा, उसे अच्छा पद मिलता है- यादव
तेजस्वी ने कहा कि जो चंदा देगा, उसे अच्छा पद मिलेगा। ईमानदार अधिकारियों को सेटिंग पोस्टिंग दी जा रही है। ट्रांसफर-पोस्टिंग को धंधा बना दिया गया है। पुलिस शराब के धंधे में पैसे कमा रही है।