Martyrs of The Country Don’t Need NoC From BJP Says CM Mann, चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर गणतंत्र दिवस पर पंजाब की झांकी को हटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है। सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र की मोदी सरकार को ‘नामंजूर श्रेणियों’ में अपनी झलकियां नहीं भेजेगी, क्योंकि देश के शहीदों के बारे भाजपा से एनओसी लेने की जरूरत नहीं है।
शहीदों के बलिदानों का महत्व
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि देश के शहीद राजगुरू, लाला लाजपत राय, शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव, शहीद करतार सिंह सराभा, शहीद उधम सिंह, गदरी बाबो, माई भागो सहित महान शहीदों को कैंसिल कैटेगिरी में नहीं रखा जा सकता। केंद्र सरकार गणतंत्र दिवस की परेड में पंजाब की झांकी को शामिल न करके इन नायकों के महान योगदान और बलिदानों के महत्व को खत्म करने की कोशिश कर रही है।
Chief Minister @BhagwantMann categorically said that the state government will not send its tableau in the rejected categories list of Union Government as the martyrs of the country don’t need NoC from BJP. CM said that the great martyrs including Shaheed Bhagat Singh, (1/2)
— CMO Punjab (@CMOPb) December 31, 2023
---विज्ञापन---
भारत पर्व में पंजाब की झांकी
सीएम मान ने कहा कि यह व्यवहार सहन नहीं किया जा सकता क्योंकि यह कदम हमारे महान देश भक्तों और राष्ट्रीय नेताओं का घोर अपमान है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर को एक पत्र लिखा, जिसमे राज्य सरकार से कहा गया कि गणतंत्र दिवस की परेड के लिए राज्य के साथ किए एमओयू के क्लॉज- 8 अनुसार राज्य हो या फिर यूटी जिसका गणतंत्र दिवस की परेड के लिए चुनाव नहीं होता, उस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश को 23-31 जनवरी के दौरान नई दिल्ली के लाल किले में होने वाले ‘भारत पर्व’ के दौरान झांकी दिखाने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पर्व सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रसिद्ध पकवानों, वस्तुओं, रिवायतों, त्योहारों और दस्तकारी पर अधारित होता है।
Shaheed Rajguru, Shaheed Sukhdev, Lala Lajpat Rai, Shaheed Udham Singh, Shaheed Kartar Singh Sarabha, Mai Bhago, Ghadri Baabe and others cannot be kept in rejected category. (2/2)
— CMO Punjab (@CMOPb) December 31, 2023
भाजपा से NOC लेने की जरूरत नहीं
सीएम मान ने साफ-साफ कहा कि केंद्र सरकार को पंजाब अपनी झांकी नहीं भेजेगा क्योंकि देश के शहीदों को भाजपा से एनओसी लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब अपने देश भक्तों और शहीदों का सत्कार करना अच्छी तरह जानता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शहीद हमारे नायक है। इन योद्धाओं ने देश के लिए कई अनमोल बलिदान दिए हैं, देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अपने नायकों के योगदान को दर्शाने के लिए केंद्र सरकार के सहारे की जरुरत नहीं है बल्कि राज्य अपने स्तर पर शहीदों को श्रद्धा और सत्कार देने के लिए सक्षम है।